ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

भारत-यूएई की दोस्ती ने भरा नया दम: पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद के बीच 'अमृत काल' समझौता, 5 क्षेत्रों में सहयोग का ऐलान

by admin@bebak24.com on | 2026-01-19 21:24:48

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3051


भारत-यूएई की दोस्ती ने भरा नया दम: पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद के बीच 'अमृत काल' समझौता, 5 क्षेत्रों में सहयोग का ऐलान

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा ने दोनों देशों के रिश्तों को एक ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में व्यापार, सुरक्षा और ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है। यह बैठक न केवल द्विपक्षीय संबंधों के लिए, बल्कि पूरे पश्चिम एशिया की स्थिरता के लिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


डिजिटल पेमेंट और व्यापार में बड़ा कदम

दोनों देशों के बीच हुए समझौतों में सबसे प्रमुख 'यूपीआई' (UPI) और 'जयवान' (Jaywan) कार्ड्स को आपस में जोड़ने का विस्तार है। अब भारतीय पर्यटक और व्यापारी यूएई में आसानी से रुपये में लेनदेन कर सकेंगे। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-यूएई स्थानीय मुद्रा निपटान (LCS) प्रणाली को और अधिक प्रोत्साहित करने पर जोर दिया, जिससे डॉलर पर निर्भरता कम होगी और सीधे रुपये-दिरहम में व्यापार संभव होगा।


ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा पर रणनीतिक साझेदारी

बैठक में भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूएई द्वारा एलएनजी (LNG) की निर्बाध आपूर्ति पर दीर्घकालिक समझौता हुआ है। इसके अलावा, यूएई ने भारत में 'फूड पार्क्स' बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, जिससे भारतीय किसानों को सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेगा और यूएई की खाद्य सुरक्षा भी मजबूत होगी।


स्पेस और रक्षा क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग

दोनों देशों ने अंतरिक्ष क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने के लिए 'साझा मिशन' की रूपरेखा तैयार की है। भारत के इसरो (ISRO) और यूएई की स्पेस एजेंसी अब मिलकर छोटे उपग्रहों (Mini-Satellites) के निर्माण पर काम करेंगे। रक्षा क्षेत्र में भी 'मेक इन इंडिया' के तहत संयुक्त सैन्य उपकरण उत्पादन पर सहमति बनी है।


आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) अबू धाबी कैंपस का उद्घाटन

पीएम मोदी ने अबू धाबी में स्थापित आईआईटी दिल्ली के पहले विदेशी कैंपस के सफल संचालन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्थान दोनों देशों की युवा प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जो आने वाले समय में वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजेंगे। यह शिक्षा के क्षेत्र में भारत की 'सॉफ्ट पावर' का एक बड़ा प्रदर्शन है।


पीएम मोदी का बयान: "यूएई हमारा सबसे भरोसेमंद साथी"

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और यूएई की दोस्ती आज विश्वास के उस मुकाम पर है, जहां हम मिलकर पूरी दुनिया की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को 'मेरा भाई' कहकर संबोधित किया और भारत के प्रति उनके स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment