ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ ओबरा में फूटा आक्रोश, विहिप और बजरंग दल ने फूंका पुतला

by on | 2025-12-25 22:53:37

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3112


बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ ओबरा में फूटा आक्रोश, विहिप और बजरंग दल ने फूंका पुतला


ओबरा-सोनभद्र। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और नृशंस हत्याओं के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ओबरा की सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। 'हिंदू आक्रोश यात्रा' के माध्यम से संगठन के सदस्यों ने बांग्लादेश सरकार के प्रति अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और हनुमान मंदिर चौराहे पर पुतला दहन किया।

​यात्रा का शुभारंभ श्रीराम मंदिर प्रांगण से हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हनुमान मंदिर चौराहे पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' और 'हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो' जैसे नारे लगाकर वातावरण को गरमा दिया।

कस्टडी में हत्या और नग्न प्रदर्शन पर नाराजगी

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अराजक तत्व सरकार की शह पर चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। वहीं, जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे ने एक दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह युवक को भीड़ के हवाले कर उसे चौराहे पर जलाया गया, वह मानवता के नाम पर कलंक है।

केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं। इस कार्यक्रम में ओबरा विहिप अध्यक्ष सुरेश सिंह, बजरंग दल संयोजक रजत भाटिया सहित भारी संख्या में भाजपा और संघ के पदाधिकारी व महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रहीं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment