ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राजनीति राजनीति

जालना रैली: इम्तियाज जलील ने ध्रुवीकरण की राजनीति को घेरा, हिजाब विवाद पर दी सख्त चेतावनी

by on | 2026-01-03 14:25:13

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3054


जालना रैली: इम्तियाज जलील ने ध्रुवीकरण की राजनीति को घेरा, हिजाब विवाद पर दी सख्त चेतावनी


जालना । पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने शनिवार को जालना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महायुति सरकार और विपक्षी गठबंधन दोनों को निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही सत्ता पक्ष ध्रुवीकरण की राजनीति तेज कर देता है, जबकि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल अल्पसंख्यकों का केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

सुरक्षा और स्वाभिमान का मुद्दा:

बिहार में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुई हिजाब की घटना का जिक्र करते हुए जलील ने इसे समाज के लिए बेहद निंदनीय बताया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक मंत्री के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें हाथ 'इधर-उधर' होने की बात कही गई थी। जलील ने गर्जना करते हुए कहा कि ऐसी ओछी मानसिकता रखने वालों को यह पता होना चाहिए कि हम अपने आत्मसम्मान की रक्षा करना जानते हैं और जरूरत पड़ने पर हिंसा का जवाब उसी की भाषा में देना भी।

विपक्ष पर भी साधा निशाना:

जलील ने कहा कि मुस्लिम समाज को कभी कांग्रेस तो कभी क्षेत्रीय दलों के नाम पर बहलाया-फुसलाया जाता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे दूसरों को मजबूत करने के बजाय अपना स्वतंत्र नेतृत्व खड़ा करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में डराने-धमकाने की राजनीति अब और नहीं चलेगी।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment