ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राजनीति राजनीति

गहमर में खूनी रंजिश: दो शव मिले, तीसरे की तलाश में जुटी SDRF; NH-124C पर दिनभर चला हंगामा

by on | 2025-12-25 21:19:18

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3245


गहमर में खूनी रंजिश: दो शव मिले, तीसरे की तलाश में जुटी SDRF; NH-124C पर दिनभर चला हंगामा


गहमर (गाजीपुर)। जनपद के गहमर थाना क्षेत्र में पुरानी अदावत ने बुधवार रात भीषण खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आरोप है कि दबंगों ने तीन युवकों की हत्या कर दी। गुरुवार सुबह तालाब से विक्की सिंह का शव मिलने के बाद इलाके में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली के सामने एनएच-124सी (टीवी रोड) पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शाम होते-होते दूसरे युवक सौरभ सिंह का शव भी बरामद कर लिया गया, जबकि तीसरे साथी अंकित की तलाश जारी है।

पुलिस की लापरवाही पर गिरी गाज

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी वाराणसी रेंज ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने माना कि सितंबर 2025 में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, लेकिन तब प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। डीआईजी ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, हल्का प्रभारी और विवेचक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

11 नामजद, गांव में भारी पुलिस बल

मृतक विक्की के भाई विकास सिंह की तहरीर पर अमित सिंह समेत 11 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात है। डीआईजी ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment