ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

पुलिस ने गैंग लीडर रिंकू उर्फ प्रभाकर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

by on | 2025-12-25 17:41:58

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3138


 पुलिस ने गैंग लीडर रिंकू उर्फ प्रभाकर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल


जौनपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे 'गैंग बस्टर' अभियान के तहत सरपतहाँ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने क्षेत्र के चिन्हित लुटेरा गैंग (गैंग नंबर- IR-288) के सरगना को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा है।

पट्टीनरेन्द्रपुर से हुई गिरफ्तारी

​थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुरुवार (25 दिसंबर) को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर से अभियुक्त रिंकू उर्फ प्रभाकर (42 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अभियुक्त अमांवाखुर्द गांव का निवासी है और पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज शातिर लुटेरा गैंग का लीडर बताया जा रहा है।

सुरक्षा के दृष्टिगत कार्रवाई

​पुलिस के अनुसार, उक्त अपराधी की गतिविधियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना थी। इसी के दृष्टिगत पुलिस ने अभियुक्त को धारा 170/126/135 बीएनएसएस (BNSS) के तहत गिरफ्तार किया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे संबंधित न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

​सफलतापूर्वक गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से निम्नलिखित अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे:

  • यजुवेन्द्र कुमार सिंह (थानाध्यक्ष, सरपतहाँ)
  • मो. प्रदुम्नमणि त्रिपाठी (उप-निरीक्षक)
  • ओम तिवारी (हेड कांस्टेबल)

​पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment