ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

अविनाशी काशी में 'खलनायक' का आत्मसमर्पण: प्रदीप काबरा बोले— "सब लूट गया, मेरा मन यहीं खो गया!"

by on | 2026-01-18 14:16:54

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3011


अविनाशी काशी में 'खलनायक' का आत्मसमर्पण: प्रदीप काबरा बोले— "सब लूट गया, मेरा मन यहीं खो गया!"

वाराणसी | "मैं काशी हूँ... जो यहाँ आता है, मुझमें ही समा जाता है। मैं मोक्षदायिनी हूँ, मैं अविनाशी हूँ।" बाबा विश्वनाथ की नगरी के बारे में कही गई ये पंक्तियाँ आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रदीप काबरा पर सटीक बैठती नजर आ रही हैं। फिल्मों में अपनी डरावनी शक्ल और खौफनाक विलेन के किरदारों से लोगों के पसीने छुड़ाने वाले प्रदीप काबरा इन दिनों महादेव की शरण में हैं।

नंगे पैर, साधारण वेशभूषा: पहचानना हुआ मुश्किल

​सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक भावुक वीडियो में प्रदीप काबरा वाराणसी के गंगा घाटों पर एक साधारण श्रद्धालु की तरह बिना चप्पल-जूते के बैठे नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह रही कि करोड़ों की भीड़ में उन्हें कोई पहचान तक नहीं पाया। जब उनसे पूछा गया कि वे यहाँ क्या कर रहे हैं, तो उन्होंने बेहद सादगी से कहा— “मेरा कुछ खो गया है।”

​जब सवाल हुआ कि क्या खो गया? तो मुस्कुराते हुए बोले— “मेरा मन कहीं खो गया है।” पर्दे पर आतंक मचाने वाले एक अभिनेता की यह रूहानी सच्चाई देख फैंस भावुक हो उठे हैं।

हनुमान घाट से हरिश्चंद्र घाट तक: सुकून की तलाश

​प्रदीप काबरा पिछले दो दिनों से काशी की गलियों और घाटों की खाक छान रहे हैं। हनुमान घाट से एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने जीवन का गहरा दर्शन समझा दिया। उन्होंने कहा:

​"जिंदगी जीने के बहुत तरीके हो सकते हैं, लेकिन सही तरीका वही है जो खुद को संतुष्टि दे और दूसरों को तकलीफ न पहुँचाए।"


​वे हरिश्चंद्र घाट की सीढ़ियों पर बैठकर घंटों गंगा की लहरों को निहारते देखे गए। यह वही घाट है जहाँ जीवन का अंतिम सत्य (शमशान) है, और शायद वहीं इस कलाकार को आत्मिक शांति मिल रही है।

सलमान खान के 'वॉन्टेड' से रजनीकांत के 'दरबार' तक का सफर

  • पहचान: सलमान खान की फिल्म Wanted से मिली जबरदस्त लोकप्रियता।
  • बड़ी फिल्में: Bang Bang!, Dilwale, Sooryavanshi, Simmba और Delhi Belly
  • साउथ का जलवा: रजनीकांत के साथ फिल्म Darbar में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
  • शुरुआत: 2004 में फिल्म Run से करियर का आगाज किया था।

 बेबाक 24 का नजरिया:

पर्दे पर खूंखार दिखने वाले प्रदीप काबरा का यह रूप साबित करता है कि इंसान चाहे कितना भी बड़ा 'विलेन' बन जाए, लेकिन सुकून की तलाश उसे आखिर में महादेव की चौखट पर ही खींच लाती है। काशी का जादू ही ऐसा है कि यहाँ 'सांढ' भी हैं, 'सीढ़ियां' भी और 'शिव' का साथ भी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment