ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

ऑपरेशन चक्रव्यूह: रामनगर में पुलिस की 'स्ट्राइक', मुठभेड़ में ढेर होने से बचा शातिर गौतस्कर!

by on | 2026-01-15 17:12:24

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3079


ऑपरेशन चक्रव्यूह: रामनगर में पुलिस की 'स्ट्राइक', मुठभेड़ में ढेर होने से बचा शातिर गौतस्कर!

वाराणसी: यूपी में अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' का खौफ अब सड़कों पर साफ दिखने लगा है। बुधवार की देर रात रामनगर के बंदरगाह मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर अंतरजनपदीय गौतस्कर गुड्डू अंसारी उर्फ गुड्डू नट को दबोच लिया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुड्डू के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

नाकेबंदी देख खोया आपा, पुलिस पर तानी बंदूक

​'बेबाक 24' को मिली जानकारी के अनुसार, एसीपी कोतवाली विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में रामनगर पुलिस टीम क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया, तो आरोपियों ने रुकने के बजाय बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और बंदरगाह मार्ग की ओर भागने लगे।

चन्नी माता मंदिर के पास 'खूनी खेल', पुलिस की जवाबी फायरिंग

​पीछा करने के दौरान चन्नी माता मंदिर के पास बदमाशों की बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर सीधा फायर झोंक दिया। एक आरोपी झाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकला, लेकिन गुड्डू अंसारी लगातार फायरिंग करता रहा। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली गुड्डू के दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

"वाराणसी पुलिस का संदेश साफ है—या तो अपराध छोड़ दो, या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत हर शातिर अपराधी अब रडार पर है।"


क्राइम कुंडली: तीन जिलों में फैला था आतंक का जाल

​गिरफ्तार गुड्डू अंसारी मामूली अपराधी नहीं है। वह मिर्जामुराद का रहने वाला एक कुख्यात अंतरजनपदीय गौतस्कर है:

  • संगीन मुकदमे: वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर के विभिन्न थानों में गोवध अधिनियम के तहत गुड्डू पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
  • बड़ा खुलासा: पुलिस जांच में सामने आया कि इसी साल 11 जनवरी 2026 को रामनगर में पकड़े गए गौतस्करों की पिकअप भी गुड्डू अंसारी की ही थी। वह पर्दे के पीछे से तस्करी का सिंडिकेट चला रहा था।

फरार साथी की तलाश में छापेमारी तेज

​घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार हुए दूसरे अपराधी की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। 'बेबाक 24' की टीम इस खबर पर लगातार नजर बनाए हुए है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment