by on | 2026-01-06 20:24:58
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3190
सोनभद्र/गाजीपुर: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को सोनभद्र और गाजीपुर जनपदों में मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) के आलेख का प्रकाशन कर दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठकों में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया और उन्हें मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराईं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन या नाम कटवाने के लिए नागरिक 6 फरवरी, 2026 तक दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं।
सोनभद्र: बी.एन. सिंह ने की राजनैतिक दलों के साथ बैठक
सोनभद्र में जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजनैतिक दलों को अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक और डुप्लीकेट (ASDM) मतदाताओं की सूची सौंपी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा फॉर्म-6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके अलावा जो नागरिक 2025 की सूची में नाम दर्ज नहीं करा सके थे, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
* दावे व आपत्तियां: 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक।
* निस्तारण की अवधि: 27 फरवरी, 2026 तक।
* अंतिम प्रकाशन: 06 मार्च, 2026।
गाजीपुर: पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की संख्या में बड़ी कमी
गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के बाद मतदाताओं की संख्या में बड़ा बदलाव आया है। 27 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित सूची में जहां 29,51,478 मतदाता थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 25,42,789 रह गई है। जांच के दौरान विभिन्न कारणों से 4,08,689 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। जिले में 1.40 लाख से अधिक 'नो मैपिंग' वाले मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें नोटिस जारी कर सुनवाई की जाएगी।
बीएलओ 11 जनवरी को बूथों पर पढ़ेंगे नामावली
मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए 11 जनवरी 2026 को विशेष अभियान चलेगा। सभी बीएलओ (BLO) अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाएंगे। नागरिक वहां अपना नाम देख सकते हैं और किसी भी त्रुटि की दशा में संबंधित फॉर्म भर सकते हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपील की है कि मतदाता सूची की शुद्धता निष्पक्ष चुनाव की आधारशिला है।
* ऑनलाइन आवेदन: नागरिक voters.eci.gov.in पोर्टल या 'Voter Helpline/ECINET' मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
* दस्तावेज: नए नाम के लिए फॉर्म-6 के साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या निवास प्रमाण पत्र जैसे स्व-सत्यापित दस्तावेज और घोषणा पत्र देना अनिवार्य होगा।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
सोनभद्र में हुई बैठक में एडीएम वागीश कुमार शुक्ला, सहायक निर्वाचक अधिकारी जगरूप सिंह पटेल सहित भाजपा के सुनील सिंह, सपा के अनिल यादव और कांग्रेस के शिव प्रसाद यादव मौजूद रहे। वहीं गाजीपुर में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी राजन प्रजापति (भाजपा), राजेश यादव (सपा) और जावेद अहमद (आप) उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'