by on | 2026-01-06 19:28:54
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3082
वाराणसी। धर्मनगरी में सक्रिय टप्पेबाजों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिगरा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो राह चलते व्यापारियों को झांसा देकर कीमती सामान पार कर देते थे। पुलिस ने गुजरात निवासी दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 17 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और नकद बरामद किए हैं।
ऐसे हुआ पुलिस का 'एक्शन'
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत काशी जोन की पुलिस टीम को यह सफलता मिली। पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिगरा थाना क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी स्थित रेलवे के एक जर्जर क्वार्टर में छापेमारी की। यहाँ से घेराबंदी कर दो संदिग्धों को दबोचा गया, जिनकी पहचान रमण जाधव (42 वर्ष) और प्रेम विश्वनाथ जाधव (22 वर्ष) निवासी अहमदाबाद, गुजरात के रूप में हुई है।
बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी की भारी खेप बरामद की है:
* सोने की नथ (नाक की कील): 848 पीस (बाजार मूल्य लगभग 17 लाख रुपये)।
* नकद: 1,62,000 रुपये।
* दस्तावेज: पहचान छुपाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 2 फर्जी आधार कार्ड।
वारदात का तरीका: मोबाइल गिरने का दिया था झांसा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीते 11 दिसंबर 2025 को उन्होंने सिगरा के आकाशवाणी तिराहे के पास एक आभूषण व्यापारी को अपना निशाना बनाया था। व्यापारी प्रयागराज जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकला था। टप्पेबाजों ने 'आपका मोबाइल गिर गया है' कहकर गाड़ी रुकवाई और जैसे ही चालक और व्यापारी का ध्यान भटका, उन्होंने गाड़ी में रखा गहनों से भरा बैग पार कर दिया।
फर्जी पहचान का लेते थे सहारा
पकड़े गए अभियुक्तों ने कबूला कि वे गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस से बचने के लिए वे फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करते थे ताकि होटलों या सरायों में रुकते समय उनकी असली पहचान उजागर न हो सके। प्रभारी निरीक्षक सिगरा ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस टीम को मिली सराहना
इस सफल ऑपरेशन में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज और थाना सिगरा पुलिस के साथ-साथ एसओजी व सर्विलांस टीम के कुल 16 सदस्यों की अहम भूमिका रही। उच्चाधिकारियों ने टीम की इस कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'