ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

योगी सरकार का युवाओं को नववर्ष का उपहार: पुलिस भर्ती में आयु सीमा 3 साल बढ़ी, 32,679 पदों पर अवसर

by on | 2026-01-05 23:04:41

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3191


योगी सरकार का युवाओं को नववर्ष का उपहार: पुलिस भर्ती में आयु सीमा 3 साल बढ़ी, 32,679 पदों पर अवसर

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए नए साल का आगाज खुशियों के साथ हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती की राह देख रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी 25 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकेंगे। सरकार के इस फैसले से उन लाखों युवाओं के सपने फिर से जीवित हो गए हैं, जो ओवरएज होने के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर होने की कगार पर थे।

​मुख्यमंत्री ने सुनी युवाओं की पुकार

​पुलिस भर्ती में आयु सीमा का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में था। सामान्य वर्ग के लिए 18 से 22 वर्ष की सीमा का चौतरफा विरोध हो रहा था। इस मांग को लेकर राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना समेत विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, अनिल कुमार त्रिपाठी और दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर युवाओं की पीड़ा से अवगत कराया था। विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। अंततः अभ्यर्थियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए शासन ने आयु सीमा विस्तार पर मुहर लगा दी।

​भर्ती का खाका: नागरिक पुलिस से जेल वार्डर तक

​31 दिसंबर की शाम जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कुल 32,679 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें सुरक्षा के विभिन्न अंगों को शामिल किया गया है:

  • नागरिक पुलिस: 10,469 पद (महिला व पुरुष)
  • पीएसी (PAC): 15,131 पद (केवल पुरुष)
  • यूपी SSF: 1,341 पद (केवल पुरुष)
  • अन्य: विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर।


आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

​भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की खिड़की 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व भर्ती बोर्ड के पोर्टल upprpb.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा।

परीक्षा शुल्क का विवरण:

  • ​सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए: ₹500
  • ​SC/ST वर्ग के लिए: ₹400

​योग्यता और नई आयु सीमा का समीकरण

​भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास रखी गई है।

संशोधित आयु सीमा:

  • पुरुष अभ्यर्थी: 18 से 25 वर्ष
  • महिला अभ्यर्थी: 18 से 28 वर्ष (नोट: आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी।)

​इसके अतिरिक्त, यदि किसी अभ्यर्थी के पास 'O' लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट, एनसीसी 'B' सर्टिफिकेट या प्रादेशिक सेना में 2 वर्ष का अनुभव है, तो उन्हें चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार के इस कदम से न केवल भर्ती में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि योग्य युवाओं को बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment