ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

तीन माह से वेतन न मिलने पर भड़के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, घेरा मेडिकल कॉलेज का गेट

by on | 2026-01-05 17:45:48 Last Updated by admin@bebak24.com on

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3143


तीन माह से वेतन न मिलने पर भड़के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, घेरा मेडिकल कॉलेज का गेट


सोनभद्र।  राज्य स्वायत्त मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन महीनों से मानदेय का भुगतान न होने से आक्रोशित आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। सोमवार को कॉलेज के करीब 200 कर्मचारियों ने L-2 भवन के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर बकाया वेतन नहीं मिला, तो वे पूर्ण कार्य बहिष्कार और हड़ताल पर चले जाएंगे।

आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारी

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएचएम (NHM) संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने कहा कि पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, "स्वास्थ्यकर्मी ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन और आउटसोर्सिंग कंपनी उनकी बुनियादी जरूरतों के प्रति उदासीन है। अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।"

कामकाज ठप करने की दी चेतावनी

विरोध प्रदर्शन में नर्सिंग स्टाफ, लैब तकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद उनके खाते में वेतन नहीं भेजा जा रहा है। कर्मचारियों ने साफ किया कि यदि सात दिनों के भीतर मानदेय का भुगतान सुनिश्चित नहीं हुआ, तो मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को ठप कर दिया जाएगा।

जल्द भुगतान का मिला भरोसा

मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश सिंह ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के जिम्मेदारों से इस संबंध में बात की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिया कि तकनीकी अड़चनों को दूर कर जल्द ही सभी के बकाये वेतन का भुगतान करा दिया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से संदीप, पूजा सिंह, राजन मौर्या, प्रियांशु, प्रियंका, प्रिंस, शांति, नेहा गुप्ता, मनदीप, दीपा सिंह, शुभम दुबे समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment