ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

भड़काऊ गीत मामला: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लखनऊ पुलिस की हिरासत में

by on | 2026-01-03 23:17:38

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3117


भड़काऊ गीत मामला: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लखनऊ पुलिस की हिरासत में


लखनऊ | अपने बेबाक गीतों के लिए चर्चा में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी और गीत साझा करने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। शनिवार को नेहा अपने पति के साथ हजरतगंज कोतवाली बयान दर्ज कराने पहुंची थीं, जहां लंबी पूछताछ के बाद उन्हें महिला थाने ले जाया गया।

​एसीपी विकास जायसवाल के अनुसार, नेहा को रातभर थाने में रखा जाएगा और उनके बयानों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई तय की जाएगी।

विवाद की जड़: 'कायर' और 'जनरल डायर' जैसे शब्द

​पूरा मामला 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद शुरू हुआ। आरोप है कि नेहा ने सोशल मीडिया पर एक गीत साझा किया जिसमें “चौकीदरवा कायर बा…” जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया। विवाद तब और गहरा गया जब 12 मई को वायरल हुए एक वीडियो में उन्होंने कथित तौर पर प्रधानमंत्री की तुलना 'जनरल डायर' से कर दी।

वाराणसी से लखनऊ तक मुकदमों का जाल

​नेहा के खिलाफ आक्रोश केवल बयानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कानूनी कार्रवाई का सैलाब आ गया:

  • शिकायतों का अंबार: वाराणसी के 15 थानों में हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 500 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं।
  • नोटिस चस्पा: वाराणसी पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके आवास 'सेलिब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट' पर नोटिस भी चस्पा किया था।
  • गंभीर धाराएं: हजरतगंज पुलिस ने नफरत फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
  • शिकायतकर्ता का दावा: एफआईआर दर्ज कराने वाले अभय प्रताप सिंह का आरोप है कि नेहा की पोस्ट को पाकिस्तान में भी साझा किया गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हुई है।


    नेहा के तेवर: "4 लाख FIR करा दीजिए, डरूंगी नहीं"

    ​हिरासत में लिए जाने से पहले नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना कड़ा रुख स्पष्ट किया था। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा:

    "मैं सरकार से सवाल पूछ रही हूं। मुझ पर 400 नहीं, 4 लाख एफआईआर करा दीजिए, मैं डरने वाली नहीं हूं। अगर हिम्मत है तो आतंकियों को पकड़कर जवाब दीजिए।"



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment