ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

सीएम योगी का सख्त निर्देश: माघ मेले में लापरवाही पर नपेंगे अफसर, खुद फील्ड पर उतरें अधिकारी

by on | 2026-01-03 21:11:44

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3118


सीएम योगी का सख्त निर्देश: माघ मेले में लापरवाही पर नपेंगे अफसर, खुद फील्ड पर उतरें अधिकारी


लखनऊ (राज्य ब्यूरो): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी माघ मेला और पर्वों को लेकर शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी तय कर दी है। शुक्रवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्सव के दौरान अराजकता फैलाने वालों और गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस कठोरतम कार्रवाई करे।

श्रद्धालुओं की सुगमता प्राथमिकता: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ के मद्देनजर सीएम ने घाटों पर पर्याप्त गोताखोर, चेंजिंग रूम और मेडिकल स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए और भीड़ प्रबंधन (Crowd Management) के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

मनमानी वसूली पर लगेगी लगाम: मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि तीर्थ स्थलों पर होटल, टैक्सी या नाविकों द्वारा मनमाना शुल्क वसूले जाने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे खुद फील्ड पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। इसके साथ ही भू-माफिया और अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment