ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

नशीली सिरप तस्करी: मास्टरमाइंड शुभम समेत छह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

by on | 2026-01-03 12:40:52

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3131


नशीली सिरप तस्करी: मास्टरमाइंड शुभम समेत छह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट


 वाराणसी। कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के सिंडिकेट पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। वाराणसी की अदालत ने शुक्रवार को कड़ा रुख अपनाते हुए इस गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल समेत छह फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है। पुलिस की ओर से दी गई दलील के बाद अदालत ने यह आदेश पारित किया।

फरारी के चलते सख्त हुई अदालत

थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे अधिकारी ने अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे हैं। पुलिस की कई दबिश के बावजूद आरोपी हाथ नहीं आए और न ही उन्होंने न्यायालय में समर्पण किया। विवेचक ने आशंका जताई कि आरोपी अपनी चल-अचल संपत्ति बेचकर फरार हो सकते हैं, जिसके बाद अदालत ने वारंट जारी करने की अनुमति दी।

इनके खिलाफ जारी हुआ वारंट:

 * शुभम जायसवाल (प्रह्लादघाट) – मुख्य साजिशकर्ता

 * दिवेश जायसवाल उर्फ सानू (खोजवां बाजार)

 * विकास सिंह (वाजिदपुर, जौनपुर)

 * आकाश पाठक (गोलघर)

 * राहुल यादव (गायघाट)

 * अमित जायसवाल (सोनिया, सिगरा)

जेल से पेश हुआ भोला, 7 दिन की रिमांड

इसी मामले में आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र जेल से वारंट-बी पर लाकर अपर जिला जज (14वां वित्त आयोग) मनोज कुमार की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे सात दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी।

38 करोड़ की संपत्ति: आपत्ति दर्ज कराने को मिला समय

तस्करी के जरिए अर्जित की गई बेहिसाब संपत्ति पर भी प्रशासन की नजर है। गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल के परिजनों (पिता, पत्नी, बहन और मां) को 38 करोड़ रुपये की संपत्ति का हिसाब देना है। शुक्रवार को केवल भोला प्रसाद के अधिवक्ता ने कोर्ट में पक्ष रखा और जवाब दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा। अदालत ने अगली तारीख 9 जनवरी मुकर्रर की है।

पुलिस को छकाकर आरोपी महेश ने किया सरेंडर

एक तरफ जहां पुलिस दबिश दे रही है, वहीं दो करोड़ रुपये की कफ सिरप बरामदगी मामले के आरोपी महेश कुमार सिंह (निवासी काशीपुर) ने रोहनिया पुलिस को चकमा देकर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

इनसेट: फर्जीवाड़े का खेल

कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 'मेसर्स शैली ट्रेडर्स' नामक फर्जी फर्म बनाकर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए पंजीकरण कराया था। इसी की आड़ में कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप खपाई जा रही थी।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment