by on | 2026-01-03 12:40:52
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3131
वाराणसी। कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के सिंडिकेट पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। वाराणसी की अदालत ने शुक्रवार को कड़ा रुख अपनाते हुए इस गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल समेत छह फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है। पुलिस की ओर से दी गई दलील के बाद अदालत ने यह आदेश पारित किया।
फरारी के चलते सख्त हुई अदालत
थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे अधिकारी ने अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे हैं। पुलिस की कई दबिश के बावजूद आरोपी हाथ नहीं आए और न ही उन्होंने न्यायालय में समर्पण किया। विवेचक ने आशंका जताई कि आरोपी अपनी चल-अचल संपत्ति बेचकर फरार हो सकते हैं, जिसके बाद अदालत ने वारंट जारी करने की अनुमति दी।
इनके खिलाफ जारी हुआ वारंट:
* शुभम जायसवाल (प्रह्लादघाट) – मुख्य साजिशकर्ता
* दिवेश जायसवाल उर्फ सानू (खोजवां बाजार)
* विकास सिंह (वाजिदपुर, जौनपुर)
* आकाश पाठक (गोलघर)
* राहुल यादव (गायघाट)
* अमित जायसवाल (सोनिया, सिगरा)
जेल से पेश हुआ भोला, 7 दिन की रिमांड
इसी मामले में आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र जेल से वारंट-बी पर लाकर अपर जिला जज (14वां वित्त आयोग) मनोज कुमार की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे सात दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी।
38 करोड़ की संपत्ति: आपत्ति दर्ज कराने को मिला समय
तस्करी के जरिए अर्जित की गई बेहिसाब संपत्ति पर भी प्रशासन की नजर है। गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल के परिजनों (पिता, पत्नी, बहन और मां) को 38 करोड़ रुपये की संपत्ति का हिसाब देना है। शुक्रवार को केवल भोला प्रसाद के अधिवक्ता ने कोर्ट में पक्ष रखा और जवाब दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा। अदालत ने अगली तारीख 9 जनवरी मुकर्रर की है।
पुलिस को छकाकर आरोपी महेश ने किया सरेंडर
एक तरफ जहां पुलिस दबिश दे रही है, वहीं दो करोड़ रुपये की कफ सिरप बरामदगी मामले के आरोपी महेश कुमार सिंह (निवासी काशीपुर) ने रोहनिया पुलिस को चकमा देकर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
इनसेट: फर्जीवाड़े का खेल
कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 'मेसर्स शैली ट्रेडर्स' नामक फर्जी फर्म बनाकर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए पंजीकरण कराया था। इसी की आड़ में कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप खपाई जा रही थी।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'