ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

लापरवाह बिजली विभाग पर सीडीओ सख्त, जेई और एसडीओ से जवाब तलब

by on | 2026-01-02 21:39:33

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3072


लापरवाह बिजली विभाग पर सीडीओ सख्त, जेई और एसडीओ से जवाब तलब


ग्राम चौपाल: रेवतीपुर में 'गाँव की समस्या-गाँव में समाधान' के तहत सीडीओ ने सुनीं जन-शिकायतें

रेवतीपुर (गाजीपुर): सरकार की 'गाँव की समस्या-गाँव में समाधान' मुहिम के तहत शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य ने चौपाल का शुभारंभ किया। इस दौरान सरकारी कार्यों में शिथिलता बरतने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) और एसडीओ की अनुपस्थिति को सीडीओ ने अनुशासनहीनता माना और तत्काल जांच के निर्देश दिए।

​चौपाल में ग्रामीणों ने कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न में घटतौली, पेयजल संकट और बदहाल संपर्क मार्गों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। एक्स-रे रिपोर्ट समय पर न मिलने की शिकायत पर सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं में अपारदर्शिता और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराया, साथ ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं। इस अवसर पर पीडी दीनदयाल, डीडीओ सुभाष चंद्र सरोज सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment