ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

एसपी ने खुद दौड़ लगाकर परखा जवानों का दमखम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मी 'कॉप ऑफ द मंथ' से सम्मानित

by on | 2026-01-02 14:54:36

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3164


एसपी ने खुद दौड़ लगाकर परखा जवानों का दमखम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मी 'कॉप ऑफ द मंथ' से सम्मानित


सोनभद्र (चुर्क)। पुलिस महकमे में अनुशासन और फिटनेस को नई धार देने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क में परेड का निरीक्षण किया। खास बात यह रही कि एसपी ने न केवल सलामी ली, बल्कि खुद भी मैदान में दौड़ लगाकर जवानों की शारीरिक दक्षता को परखा। इस दौरान लापरवाही बरतने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई, वहीं बेहतर कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन किया गया।

वाहनों और मेस का गहन निरीक्षण

परेड के उपरान्त एसपी ने थानों से आई सरकारी गाड़ियों और यूपी-112 की पीआरवी वाहनों की बारीकी से जांच की। उन्होंने हूटर, लाइट और दंगा नियंत्रण उपकरणों को चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस मेस और आरटीसी मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता जांची। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जवानों को मिलने वाले भोजन में स्वच्छता और पौष्टिकता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

प्रेरणा बनेंगे 'कॉप ऑफ द मंथ'

जनवरी माह के लिए तीन पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 'कॉप ऑफ द मंथ' के खिताब से नवाजा गया। एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए निर्देश दिया कि इन पुलिसकर्मियों की फोटो और उनके कार्यों का विवरण जिले के हर थाने में लगाया जाए, ताकि अन्य जवान भी उनसे प्रेरणा लेकर जनसेवा के लिए तत्पर रहें।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment