ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

वरुणा ज़ोन को मिला नया प्रशासनिक ठिकाना: सीपी ने किया अत्याधुनिक कार्यालय का उद्घाटन

by on | 2026-01-02 13:00:58

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3126


वरुणा ज़ोन को मिला नया प्रशासनिक ठिकाना: सीपी ने किया अत्याधुनिक कार्यालय का उद्घाटन


वाराणसी। नए साल के अवसर पर कमिश्नरेट वाराणसी की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस आयुक्त (सीपी) मोहित अग्रवाल ने वरुणा ज़ोन के नवनिर्मित पुलिस उपायुक्त (DCP) कार्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस नए भवन के शुरू होने से अब वरुणा ज़ोन के प्रशासनिक कार्यों में और अधिक गति आएगी।

​उद्घाटन के बाद पुलिस आयुक्त ने नवनिर्मित परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की गुणवत्ता, अभिलेखों (Records) के रख-रखाव और जनसुनवाई के लिए बनाए गए काउंटरों का जायजा लिया। सीपी ने निर्देश दिए कि इस आधुनिक परिसर का लाभ आम जनता को त्वरित न्याय के रूप में मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को फाइलों के निस्तारण में पारदर्शिता और तेजी लाने की हिदायत दी।

एक छत के नीचे समाधान:

नया कार्यालय वरुणा ज़ोन के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 'सिंगल विंडो' की तरह कार्य करेगा। यहाँ समन्वय, समीक्षा और प्रशासनिक कार्यों के लिए अलग-अलग विंग बनाई गई हैं, जिससे निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा और डीसीपी प्रमोद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment