ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

तिहरे हत्याकांड से दहला गहमर: विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बंधाया ढांढस, पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी शूटर गिरफ्तार

by on | 2026-01-02 01:00:26

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3087


तिहरे हत्याकांड से दहला गहमर: विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बंधाया ढांढस, पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी शूटर गिरफ्तार


सेवराई/गहमर (गाजीपुर): जमानियां विधानसभा के गहमर थाना अंतर्गत भटपुरवा में हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव और शोक का माहौल है। इस बीच, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। वहीं दूसरी ओर, गहमर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुठभेड़ के बाद घटना के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विधायक ने कहा- "परिवार को मिलेगा न्याय"

विधायक ओमप्रकाश सिंह ने मृतक अंकित सिंह, विक्की सिंह और सौरभ सिंह के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है और वह परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों को भरोसा दिलाया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 50-50 हजार के दो इनामी घायल

हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर भटपुरवा के बगीचे में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमन सिंह और अरविंद सिंह के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment