ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

कैथी टोल प्लाजा पर मैनेजर की गुंडागर्दी: जेसीबी से खुदवाया गांव का मुख्य मार्ग, 20 गांवों की घेराबंदी

by on | 2026-01-01 13:37:10

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3126


कैथी टोल प्लाजा पर मैनेजर की गुंडागर्दी: जेसीबी से खुदवाया गांव का मुख्य मार्ग, 20 गांवों की घेराबंदी


वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर भ्रष्टाचार का बोलबाला, ओवरलोड वाहनों से ₹1500 की अवैध वसूली का आरोप

चौबेपुर (वाराणसी)। वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कैथी टोल प्लाजा एक बार फिर विवादों के केंद्र में है। टोल प्रबंधन की तानाशाही इस कदर बढ़ गई है कि मैनेजर ने जेसीबी मशीन लगवाकर गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को ही खुदवा दिया और उस पर पत्थर डलवाकर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इस मनमानी कार्रवाई से कैथी, भन्दहां, राजवाड़ी समेत करीब 20 गांवों का संपर्क कट गया है, जिससे हजारों ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

आस्था और शिक्षा पर प्रहार

​रास्ता बंद होने से न केवल आम नागरिक बल्कि स्कूल बसें, एम्बुलेंस और राहगीर भी घंटों फंसे रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रसिद्ध श्री मार्कण्डेय महादेव मंदिर के लिए प्रतिदिन दर्जनों गांवों के श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजरते हैं। रास्ता अवरुद्ध होने से श्रद्धालुओं और मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित गांवों में मुख्य रूप से सरैया, दुदुआ, टेकुरी, भगवानपुर और धौरहरा शामिल हैं।

वसूली का 'टोल' और दबंगई का 'हल्ला'

​स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों ने आरोप लगाया है कि टोल प्लाजा भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। नियमों को ताक पर रखकर ओवरलोड वाहनों से ₹1500 की अवैध वसूली की जा रही है। विरोध करने वाले आम नागरिकों और वाहन चालकों के साथ टोल कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। आए दिन दबंगई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

क्या कहते हैं ग्रामीण?

​ग्रामीणों का आरोप है कि टोल प्रबंधन स्थानीय लोगों को परेशान करने और उनसे जबरन टोल वसूलने के लिए लिंक रोड को निशाना बना रहा है। "रास्ता खुदवाना पूरी तरह अवैध है। यह हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है," एक स्थानीय निवासी ने रोष जताते हुए कहा।

​फिलहाल, क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रास्ता नहीं खोला गया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment