ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

तेरहवीं से लौट रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी

by on | 2025-12-31 13:58:54

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3211


तेरहवीं से लौट रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी


बदलापुर (जौनपुर)। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरा गांव में मंगलवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है। वारदात उस समय हुई जब युवक एक तेरहवीं कार्यक्रम से फोन आने के बाद बाहर निकला था। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है।

​फोन कॉल के बाद वारदात को दिया अंजाम

​जानकारी के मुताबिक, बबुरा निवासी स्वाधीन सिंह मंगलवार रात अपने परिचित बृजभान तिवारी के घर तेरहवीं के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोजन के दौरान ही स्वाधीन के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिससे बात करते हुए वह गांव के ही तालाब की ओर चला गया। कुछ ही देर बाद वहां गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो स्वाधीन खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसके सिर में बेहद करीब से गोली मारी गई थी।

​अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

​परिजन आनन-फानन में घायल स्वाधीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बदलापुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

​मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

​पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, स्वाधीन सिंह बदलापुर थाने का सूचीबद्ध हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ बदलापुर और सिंगरामऊ थानों में हत्या के प्रयास और लूट जैसे करीब 18 से 19 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। गौरतलब है कि मृतक के पिता की भी वर्ष 2004 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

​चार टीमें गठित, दो हिरासत में

​वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) जौनपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और खुलासे के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है।

​"परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही दो नामजद संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"

आतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)


​वर्तमान में गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कॉल डिटेल्स के जरिए उस 'आखरी फोन' करने वाले शख्स की तलाश कर रही है, जिसने स्वाधीन को मौत के जाल में फंसाया।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment