by on | 2025-12-31 13:58:54
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3211
बदलापुर (जौनपुर)। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरा गांव में मंगलवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है। वारदात उस समय हुई जब युवक एक तेरहवीं कार्यक्रम से फोन आने के बाद बाहर निकला था। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बबुरा निवासी स्वाधीन सिंह मंगलवार रात अपने परिचित बृजभान तिवारी के घर तेरहवीं के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोजन के दौरान ही स्वाधीन के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिससे बात करते हुए वह गांव के ही तालाब की ओर चला गया। कुछ ही देर बाद वहां गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो स्वाधीन खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसके सिर में बेहद करीब से गोली मारी गई थी।
परिजन आनन-फानन में घायल स्वाधीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बदलापुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, स्वाधीन सिंह बदलापुर थाने का सूचीबद्ध हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ बदलापुर और सिंगरामऊ थानों में हत्या के प्रयास और लूट जैसे करीब 18 से 19 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। गौरतलब है कि मृतक के पिता की भी वर्ष 2004 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) जौनपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और खुलासे के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है।
"परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही दो नामजद संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"
— आतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
वर्तमान में गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कॉल डिटेल्स के जरिए उस 'आखरी फोन' करने वाले शख्स की तलाश कर रही है, जिसने स्वाधीन को मौत के जाल में फंसाया।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'