ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

नशे के सौदागरों पर पुलिस का हंटर, शुभम सहित चार तस्करों पर 25-25 हजार का इनाम

by on | 2025-12-30 23:14:17

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3139


नशे के सौदागरों पर पुलिस का हंटर, शुभम सहित चार तस्करों पर 25-25 हजार का इनाम


सोनभद्र (ब्यूरो): जिले में नशे के काले कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत बड़ी कार्रवाई की है। कफ सिरप (कोडीन युक्त) की तस्करी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार मुख्य अभियुक्तों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। फरार चल रहे इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

इन अपराधियों पर घोषित हुआ इनाम

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इनाम की सूची में वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल, सहारनपुर का विशाल उपाध्याय, भदोही का निशांत उर्फ रवि गुप्ता और वाराणसी का ही विजय गुप्ता शामिल हैं। ये चारों अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामलों में वांछित हैं और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर रहकर अवैध नेटवर्क संचालित कर रहे थे।

युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वालों पर सख्ती

एसपी अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नशे का कारोबार करने वालों के लिए जनपद में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि यह गिरोह संगठित तरीके से युवाओं को प्रतिबंधित सिरप की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इन अपराधियों के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment