ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

पुलिस की बड़ी सफलता: डेढ़ महीने से लापता युवती आगरा से बरामद, परिजनों की आँखों में आए खुशी के आँसू

by on | 2025-12-30 23:11:10

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3101


पुलिस की बड़ी सफलता: डेढ़ महीने से लापता युवती आगरा से बरामद, परिजनों की आँखों में आए खुशी के आँसू


सोनभद्र (ब्यूरो)। जनपद की पिपरी थाना पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और सक्रियता का परिचय देते हुए करीब डेढ़ माह से लापता एक युवती को सुरक्षित खोज निकाला है। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से युवती को ताजनगरी आगरा से बरामद कर मंगलवार को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपनी लाड़ली को सकुशल वापस पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

क्या है पूरा मामला?

​जानकारी के अनुसार, पिपरी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर (धोबिया टंकी स्टाफ क्वार्टर) निवासी प्रभु राम की 24 वर्षीय पुत्री नताशा बीते 15 नवंबर 2025 को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना पिपरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी

​मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने तत्काल टीम गठित कर युवती की तलाश के निर्देश दिए थे। पिपरी पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद ली और तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। जांच के दौरान पुलिस को युवती के आगरा में होने की पुख्ता सूचना मिली।

​पुलिस टीम ने बिना देरी किए आगरा में दबिश दी और 30 दिसंबर 2025 को नताशा को सकुशल बरामद कर लिया। थाने लाकर आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

"जनसुरक्षा और पीड़ित परिवारों की मदद हमारी प्राथमिकता है। पुलिस टीम के निरंतर प्रयासों और तकनीकी इनपुट की वजह से युवती को सुरक्षित घर वापस लाना संभव हो सका।"

पुलिस प्रशासन, सोनभद्र


परिजनों ने जताया आभार

​डेढ़ महीने के लंबे इंतजार और मानसिक पीड़ा के बाद बेटी के वापस मिलने पर घर में खुशी का माहौल है। परिजनों ने पिपरी पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस के प्रयासों ने उनके उजड़े हुए आशियाने में फिर से खुशियां लौटा दी हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment