by on | 2025-12-30 21:52:22
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3273
हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए जेई और संविदा कर्मी
नंदगंज (गाजीपुर)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की वाराणसी टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नंदगंज के कुसम्ही कला में बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) और एक संविदा कर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई नलकूप कनेक्शन की रिपोर्ट लगाने के नाम पर आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए की। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
कनेक्शन के नाम पर मांगी थी 'सुविधा शुल्क'
रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के पचदेवरा निवासी धर्मेंद्र यादव ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। धर्मेंद्र के अनुसार, उनके दादा महादेव यादव के नाम से नलकूप बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। आरोप है कि इस पर अनुकूल रिपोर्ट लगाने के एवज में कुसम्ही कला में तैनात जेई इंद्रजीत कुमार ने आठ हजार रुपये की मांग की थी। जेई का कहना था कि जब तक यह राशि नहीं मिलेगी, फाइल आगे नहीं बढ़ेगी।
योजनाबद्ध तरीके से बिछाया जाल
शिकायत की पुष्टि होने के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक मुकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे, जेई इंद्रजीत ने धर्मेंद्र को कुसम्ही कला स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय बुलाया। जैसे ही धर्मेंद्र ने पैसे देने चाहे, जेई ने अपने सहायक संविदा कर्मी प्रमोद यादव को रकम पकड़ने का इशारा किया।
रंगे हाथ गिरफ्तारी और थाने में अफरा-तफरी
जैसे ही प्रमोद यादव ने आठ हजार रुपये हाथ में लिए, पहले से मुस्तैद एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को दबोच लिया। टीम दोनों आरोपियों को तत्काल नंदगंज थाने ले आई, जहां उनके पास से रिश्वत की राशि बरामद की गई। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही विभाग के अन्य कर्मचारियों में खलबली मच गई और बड़ी संख्या में विभागीय लोग थाने पहुंच गए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई में जुटी है।
मुख्य बिंदु:
स्थान: ग्राम पंचायत सचिवालय, कुसम्ही कला।
आरोपी: जेई इंद्रजीत कुमार और संविदा कर्मी प्रमोद यादव।
वजह: नलकूप कनेक्शन की रिपोर्ट लगाने के लिए ₹8,000 की मांग।
टीम: निरीक्षक मुकेन्द्र सिंह, एंटी करप्शन टीम वाराणसी।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'