ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

गहमर तिहरा हत्याकांड: 12 घंटे की मशक्कत के बाद पोखरी से मिला लापता अंकित का शव

by on | 2025-12-30 13:24:44

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3163


गहमर तिहरा हत्याकांड: 12 घंटे की मशक्कत के बाद पोखरी से मिला लापता अंकित का शव


​• आक्रोश: पुलिस कप्तान की कार्यशैली पर उठे सवाल, परिजनों को धमकाने का वीडियो वायरल

​• खौफ: पानी उलीचने के बाद बरामद हुई लाश, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

 गाजीपुर: (गहमर) सीमावर्ती गांव गहमर में हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड ने सोमवार को उस वक्त और भयावह रूप ले लिया, जब लापता अंकित का शव गांव की पोखरी से बरामद किया गया। प्रशासन को शव निकालने के लिए करीब 12 घंटे तक जनरेटर चलाकर पोखरी का पानी निकलवाना पड़ा। शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जनता का आक्रोश फूट पड़ा।

SDRF और मशीनों की मदद से चला ऑपरेशन

डीआईजी वैभव कृष्ण के कड़े निर्देश पर सोमवार सुबह से ही SDRF, स्थानीय गोताखोरों और पुलिस बल ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। पानी गहरा होने के कारण सफलता नहीं मिल रही थी, जिसके बाद भारी मशीनों और जनरेटरों की मदद से जल निकासी शुरू हुई। शाम ढलते ही जब पानी का स्तर कम हुआ, तो अंकित का शव ऊपर आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब एक कुत्ते को शव के पास देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


रक्षक ही बने भक्षक? कप्तान के 'अमानवीय' व्यवहार से आक्रोश

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बीच गाजीपुर पुलिस कप्तान (एसपी) इरज राजा की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें न्याय की गुहार लगा रहे मृतक के भाई को एसपी कथित तौर पर मुकदमे में फंसाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि जिले के आला अधिकारी पीड़ितों को सांत्वना देने के बजाय उन पर दबाव बना रहे हैं।

जंगलराज और जीरो टॉलरेंस पर सवाल

क्षेत्रीय नागरिकों में इस बात को लेकर गहरा असंतोष है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है। लोगों ने नोनहरा थाना क्षेत्र के सियाराम उपाध्याय कांड और सेमरा में हुई गोलीबारी का हवाला देते हुए कहा कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर सवाल उठाते हुए इसे जनपद में 'जंगलराज' की वापसी करार दिया है।

जांच में जुटी टीमें, दावों पर संशय

हालांकि, पुलिस का दावा है कि मामले से जुड़े आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच निष्पक्षता से चल रही है। लेकिन शव मिलने की क्रूरता और पुलिस कप्तान के वायरल वीडियो ने प्रशासन के दावों की हवा निकाल दी है। फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment