ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राजनीति राजनीति

एसटीएफ का शिकंजा: 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर जाकिर गिरफ्तार

by on | 2025-12-30 10:41:14

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3030


एसटीएफ का शिकंजा: 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर जाकिर गिरफ्तार


गोंडा। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जनपद में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश जाकिर को दबोच लिया है। शातिर अपराधी जाकिर थाना परसपुर का हिस्ट्रीशीटर (73-ए) है, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी।

छापेमारी और बरामदगी एसटीएफ की टीम ने सटीक सूचना पर ग्राम सुसुण्डा से रविवार दोपहर करीब 3:40 बजे जाकिर पुत्र बरकत अली को गिरफ्तार किया। जाकिर के पास से नगदी, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है। वह परसपुर थाने में बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों में वांछित चल रहा था।

सेंधमारी गिरोह का खुलासा पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गोंडा के विभिन्न क्षेत्रों में बीयर की दुकानों में सेंधमारी करता था। उसने लक्षनपुरवा डेहरास और धरमनगर की दुकानों में चोरी की बात कबूली है। चोरी के माल से मिली रकम को गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे।

दर्ज हैं 14 से अधिक मुकदमे पकड़े गए अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जाकिर पर एनडीपीएस, गुण्डा एक्ट, एससी/एसटी एक्ट समेत आईपीसी व बीएनएस की धाराओं में कुल 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ ने विधिक कार्रवाई के लिए अभियुक्त को परसपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment