ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

नशे के सौदागरों पर योगी सरकार का 'सर्जिकल स्ट्राइक': 700 करोड़ का कोडीन सिरप सिंडिकेट ध्वस्त

by on | 2025-12-29 20:24:41

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3158


नशे के सौदागरों पर योगी सरकार का 'सर्जिकल स्ट्राइक': 700 करोड़ का कोडीन सिरप सिंडिकेट ध्वस्त


52 जिलों में एफएसडीए की छापेमारी, 161 फर्मों पर एफआईआर और 85 गिरफ्तार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा क्रैकडाउन किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने कोडीनयुक्त कफ सिरप की समानांतर (पैरेलल) सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। तीन महीने तक चले इस सघन अभियान में 700 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध आपूर्ति उजागर हुई है, जिसमें यूपी से लेकर झारखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक के तार जुड़े मिले हैं।

​एफएसडीए ने प्रदेश के 52 जिलों में 332 से अधिक थोक औषधि केंद्रों की जांच की, जिसमें 36 जिलों की 161 फर्मों के खिलाफ बीएनएस और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जांच में सामने आया कि एबट और लेबोरेट जैसी कंपनियों के करोड़ों कफ सिरप बोतलों की आपूर्ति वास्तविक चिकित्सीय जरूरत से कई गुना अधिक की गई थी, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। अब प्रशासन इन दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्की की तैयारी कर रहा है।

अदालत से भी नहीं मिली राहत

नशे के सौदागरों के खिलाफ सरकार की घेराबंदी इतनी मजबूत रही कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी 22 मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिकाओं को खारिज कर दिया। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 85 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment