ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

नए कानूनों की समझ ही बनेगी प्रभावी पुलिसिंग का आधार': एसपी अभिषेक वर्मा

by on | 2025-12-29 20:04:51

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3226


नए कानूनों की समझ ही बनेगी प्रभावी पुलिसिंग का आधार': एसपी अभिषेक वर्मा


सोनभद्र (चुर्क)। पुलिस की कार्यप्रणाली में आए क्रांतिकारी बदलावों के बीच, सोनभद्र पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे नए जवानों को अब पुराने ढर्रे के बजाय आधुनिक धाराओं और तकनीकी साक्ष्यों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी अभिषेक वर्मा ने आरटीसी केंद्र का भ्रमण कर रिक्रूटों की क्लास ली।

​एसपी ने स्पष्ट किया कि अब फील्ड में भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ही पुलिसिंग का भविष्य हैं। उन्होंने रिक्रूटों से पूछा कि व्यवहारिक पुलिसिंग में ये कानून कैसे मददगार साबित होंगे। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "केवल कानून जानना काफी नहीं, उसका सही अनुप्रयोग और जनता के प्रति संवेदनशीलता ही एक अच्छे पुलिसकर्मी की पहचान है।" निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा और रिक्रूटों को अनुशासन के साथ-साथ तकनीक के समुचित उपयोग के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आरटीसी के प्रशिक्षक और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment