ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

कफ सिरप तस्करी और हवाला नेटवर्क के 5 सदस्य गिरफ्तार, करोड़ों के ट्रांजेक्शन का खुलासा

by on | 2025-12-28 23:10:31

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3147


कफ सिरप तस्करी और हवाला नेटवर्क के 5 सदस्य गिरफ्तार, करोड़ों के ट्रांजेक्शन का खुलासा


वाराणसी। जनपद में सक्रिय ड्रग माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रोहनिया और सारनाथ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्वप्निल केसरी, दिनेश कुमार यादव, आशीष यादव, विष्णु कुमार पांडेय और लोकेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से अंतरराष्ट्रीय तस्करी और वित्तीय धोखाधड़ी के पुख्ता सबूत मिले हैं।

प्रमुख बिंदु जो जांच में आए सामने:

  • फर्जी फर्मों का खेल: आरोपियों ने महज एक कमरे में कुर्सी-मेज लगाकर फर्जी फोटो के आधार पर GST नंबर लिए और करोड़ों का फर्जी टर्नओवर दिखाया।
  • हवाला रूट: बांग्लादेश से नकद राशि को हवाला के जरिए भारत लाया जाता था और बैंक ऑफ महाराष्ट्र व यूनियन बैंक की शाखाओं में जमा कर RTGS के माध्यम से ठिकाने लगाया जाता था।
  • बड़ी रिकवरी: पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक फेनेडिल और एस्कुफ की कुल 93,750 शीशियां बरामद की हैं।

​एडीसीपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी लोकेश अग्रवाल तस्करी में फंसे लोगों को कानूनी सुरक्षा देने और फंड मैनेज करने का मुख्य काम करता था। पुलिस अब इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य बड़े नामों और उनकी संपत्तियों की जांच कर रही है, ताकि जब्ती की कार्रवाई की जा सके।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment