ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

कानून-व्यवस्था को धार देने के लिए लखनऊ में मंथन, सोनभद्र में अधिकारियों ने लाइव सुना मुख्यमंत्री का संबोधन

by on | 2025-12-28 21:56:38

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3320


कानून-व्यवस्था को धार देने के लिए लखनऊ में मंथन, सोनभद्र में अधिकारियों ने लाइव सुना मुख्यमंत्री का संबोधन


सोनभद्र। राजधानी लखनऊ के सिग्नेचर बिल्डिंग (पुलिस मुख्यालय) में आयोजित 'राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025' के माध्यम से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की रणनीति तैयार की जा रही है। रविवार को सोनभद्र के एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की उपस्थिति में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा।

​मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसामान्य के प्रति पुलिसिंग संवेदनशील होनी चाहिए, जबकि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने विशेष रूप से महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और तकनीक आधारित पुलिसिंग पर जोर दिया। वहीं पुलिस महानिदेशक ने फील्ड स्तर पर जवाबदेही तय करने और अभियानों की सतत निगरानी के निर्देश दिए। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सम्मेलन से प्राप्त दिशा-निर्देशों को जनपद में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप अपराध मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment