ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

by admin@bebak24.com on | 2025-12-27 19:14:21

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3142


 पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार


बोलेरो से पीतल के बर्तन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चोरी का माल व नकदी बरामद

मड़ियाहूँ, जौनपुर : जनपद की मड़ियाहूँ पुलिस ने शनिवार को एक अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में पीतल व स्टील के बर्तन, नकदी और चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त होने वाली एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक पर पहले से ही पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

घेराबंदी कर दबोचे गए शातिर

क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह की टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम मईडीह पुलिया के पास घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने राजेश कुमार गौतम उर्फ पुजारी, राज यादव और संजय सरोज को दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर बाद में जमालपुर मोड़ से गिरोह के चौथे साथी सुमित मिश्रा को भी गिरफ्तार किया गया।

चोरी के बर्तनों के साथ बोलेरो बरामद

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो बोरियों में भरकर रखे गए 4 पीतल की परात, 4 हंडा, 2 थार, पीतल की कलछुल, स्टील के लोटे और थाली बरामद किए हैं। इसके साथ ही इनके पास से कुल 4050 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली सफेद रंग की बोलेरो (UP62 BE 8284) जब्त की गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

मुख्य आरोपी का है पुराना आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य सदस्य राजेश कुमार गौतम उर्फ पुजारी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर मड़ियाहूँ थाने में पहले से ही छेड़खानी, मारपीट और पाक्सो एक्ट (7/8) के तहत मुकदमा दर्ज है। अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है।

सराहनीय रही पुलिस टीम

इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार, उपनिरीक्षक सुदर्शन यादव, मुख्य आरक्षी अनुज प्रताप सिंह, विनोद सिंह, अशोक यादव और आरक्षी अजय सिंह, सुशील सिंह व रामजी का विशेष योगदान रहा।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment