ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

गहमर हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर, पैर में लगी गोली

by admin@bebak24.com on | 2025-12-27 11:10:00

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3230


गहमर हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर, पैर में लगी गोली


गाजीपुर: जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे 'जीरो टॉलरेंस' अभियान के तहत गहमर पुलिस को शनिवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। चर्चित गहमर हत्याकांड में वांछित चल रहे शातिर अपराधी ओम सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

पुलिस के अनुसार, गहमर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और सेवराई चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि हत्याकांड का वांछित आरोपी मठिया घाट के पास देखा गया है और वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी।

पुलिस पर झोंका फायर

मठिया घाट के समीप जब पुलिस टीम पहुंची, तो सामने से आ रहे युवक ने खुद को घिरा देख आपा खो दिया। पुलिस को नजदीक आता देख उसने जान से मारने की नीयत से टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी से एक बारगी अफरा-तफरी मची, लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए मोर्चा संभाला। जवाबी फायरिंग में आरोपी ओम सिंह (19 वर्ष) के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्त ओम सिंह, गहमर के पट्टी खेलूराय का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके विरुद्ध गहमर थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कुल छह गंभीर मामले दर्ज हैं।

बरामदगी का विवरण:

 * एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर)

 * एक खोखा कारतूस

कानून व्यवस्था से समझौता नहीं: पुलिस

घटना के बाद घायल आरोपी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया। पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था भंग करने वालों और अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम की सराहना की जा रही है।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment