ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

शक्तिनगर में दो किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

by on | 2025-12-26 20:34:38

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3026


शक्तिनगर में दो किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए नशे के धंधे में उतरा युवक, पहले भी जा चुका है जेल

शक्तिनगर (सोनभद्र) : जनपद में नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे पुलिस के विशेष प्रहार अभियान के तहत शक्तिनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को दो किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत जेल जा चुका है।

रेलवे लाइन के पास हुई गिरफ्तारी:

थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और वांछितों की तलाश में निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एमजीआर बस्ती रेलवे लाइन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति झोले में नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और मौके से अमित कुमार उर्फ लड्डू (21 वर्ष) निवासी निमियाडाड बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद प्लास्टिक के झोले से सवा दो किलो के करीब गांजा बरामद हुआ।

गलत संगत और तंगी ने बनाया अपराधी:

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह मूल रूप से सासाराम (बिहार) का रहने वाला है। गलत संगत और आर्थिक तंगी के कारण वह गांजा बेचने के धंधे में उतर गया। उसने स्वीकार किया कि वह परिवार के खर्च के लिए फुटकर में गांजा बेचने का काम करता है। शुक्रवार को भी वह ग्राहक की तलाश में निकला था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा:

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश भारती और कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment