ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मनाया गया वीर बाल दिवस

by on | 2025-12-26 19:34:28

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3122


सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मनाया गया वीर बाल दिवस


सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं के जरिए महापुरुषों के बलिदान को किया याद

मऊ : राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में बच्चों ने न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

साहिबजादों के बलिदान से हुए रूबरू:

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रीमती रश्मि मिश्रा ने बच्चों को वीर बाल दिवस की ऐतिहासिक महत्ता समझाई। उन्होंने बताया कि कैसे गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने छोटी सी आयु में धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अधिकारियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

खेलों में दिखा उत्साह, विजेताओं को मिला सम्मान:

इस अवसर पर बच्चों के बीच कबड्डी, बोरी रेस और म्यूजिकल चेयर जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्सव का समापन केक काटकर और सामूहिक वृक्षारोपण के साथ हुआ, जहाँ बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

सफलता के मंत्र किए साझा:

समर्पण फाउंडेशन के प्रबंधक अभिषेक पांडेय ने अपनी जीवनी के संघर्षों को साझा कर बच्चों में आत्मविश्वास भरा। वहीं, उपायुक्त विभाग के सहायक प्रबंधक मृत्युंजय यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग उनके स्वरोजगार और भविष्य निर्माण में किस प्रकार सहायक हो सकता है। उद्यमी आदित्य ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

​इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की 'हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन' की टीम समेत संस्था के समस्त कर्मचारी व विशिष्ट जन उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment