ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

आवागमन ठप होने की आशंका से भड़के दर्जनों गांवों के लोग, दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

by on | 2025-12-26 19:19:33

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3023


आवागमन ठप होने की आशंका से भड़के दर्जनों गांवों के लोग, दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी


मुहम्मदाबाद (गाजीपुर): विकास की रफ्तार जब ग्रामीणों के रास्ते रोकने लगे, तो संघर्ष का रास्ता अपनाना मजबूरी बन जाता है। मुहम्मदाबाद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे अब स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। बगेन्द, गन्धपा, रायपुर और बिशनपुर सहित कई गांवों के हजारों ग्रामीणों ने सर्विस रोड की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

मुख्य मार्ग बंद होने से कट जाएगा संपर्क

​ग्रामीणों का कहना है कि बगेन्द-गन्धपा से आने वाला मुख्य मार्ग एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण बंद हो रहा है। यदि यहाँ सर्विस रोड नहीं दी गई, तो लोगों का ढोंढाड़ीह रेलवे स्टेशन, यूसुफपुर बाजार, अस्पताल और कोर्ट-कचहरी जाना दूभर हो जाएगा। यही नहीं, गाजीपुर, बलिया और वाराणसी जैसे बड़े शहरों से भी संपर्क पूरी तरह कटने की कगार पर है।

प्रशासन की चुप्पी पर बढ़ा गुस्सा

​आंदोलनकारियों ने बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी (SDM) डॉ. हर्षिता तिवारी, जिलाधिकारी और एक्सप्रेसवे के उच्चाधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक आश्वासन के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ।

"हमारी मांग जायज है। अंडरपास (26.350 पुलिया) से सर्विस लेन को जोड़कर संपर्क मार्ग बहाल किया जाए। अगर एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं हुई, तो हम काम रोककर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।"

प्रदर्शनकारी ग्रामीण


आंदोलन की मुख्य बातें:

  • प्रमुख मांग: अंडरपास (संख्या 26.350) के पास सर्विस रोड का निर्माण।
  • चेतावनी: 7 दिनों के भीतर मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन।
  • हस्तक्षेप: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर मामले में दखल देने की अपील।

मौके पर मौजूद रहे: पूर्व प्रधान शशिकांत राय, वर्तमान प्रधान लक्षुमन राम, अनिल कुमार पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा, डॉ. बलिंद्र शर्मा, पप्पू राम सहित सैकड़ों किसान और युवा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment