ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

शादी का डिजिटल कार्ड बना 'जाल', सोनभद्र पुलिस ने ₹11.40 लाख की साइबर ठगी का किया भंडाफोड़

by on | 2025-12-25 15:42:06

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3184


शादी का डिजिटल कार्ड बना 'जाल', सोनभद्र पुलिस ने ₹11.40 लाख की साइबर ठगी का किया भंडाफोड़


सोनभद्र | शादियों के सीजन में साइबर अपराधी अब डिजिटल इन्विटेशन कार्ड के जरिए लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे हैं। सोनभद्र की साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे ही बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ठगी के ₹8.40 लाख नकद और आईफोन समेत अन्य मोबाइल बरामद किए हैं।

​ऐसे हुआ ठगी का खेल

​मामला घोरावल क्षेत्र के ओदार निवासी अभिषेक कुमार सिंह से जुड़ा है। उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण पत्र (APK फाइल के रूप में) भेजा। जैसे ही उन्होंने उस फाइल को डाउनलोड किया, उनका फोन हैक हो गया और खाते से ₹90,000 पार हो गए।

​पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जब साइबर सेल ने जांच शुरू की, तो ठगी की यह कड़ियां एक बड़े नेटवर्क से जुड़ती चली गईं। जांच में पता चला कि यह पैसा एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के वॉलेट में ट्रांसफर किया गया था।

​CSC के जरिए खपाया जाता था काला धन

​विवेचना के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सीएससी संचालक की अनुपस्थिति में अरुण कुमार और सतीश कुमार ने यूजर आईडी का दुरुपयोग किया। ये लोग कोलकाता निवासी अपने साथी शुभम जायरो के जरिए साइबर ठगी का पैसा सीएससी वॉलेट में मंगाते थे। जांच में कुल 11.40 लाख रुपये की हेराफेरी सामने आई है।

संदिग्ध भूमिका: इस मामले में जिला समन्वयक (District Coordinator) की भूमिका भी शक के घेरे में है, क्योंकि आईडी ब्लॉक होने की सूचना के बाद भी धन की निकासी की गई।


​गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

​पुलिस ने बुधवार रात करीब 7:30 बजे दो आरोपियों को दबोच लिया:

  1. अरुण कुमार: निवासी चंदौली (डाक विभाग में संविदा कर्मी)।
  2. सतीश कुमार: निवासी राबर्ट्सगंज (सीएससी संचालक, जो साइबर हैकरों से सीधे संपर्क में था)।

​पुलिस टीम की सफलता

​इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार चौधरी, एसओजी प्रभारी बृजेश दुबे, और उनकी टीम के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, अखिलेश यादव व रितेश पटेल शामिल रहे। पुलिस अब गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायरो की तलाश में जुट गई है।

सावधानी बरतें: पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर से आए APK फाइल या संदिग्ध लिंक को डाउनलोड न करें। यह आपके फोन का पूरा कंट्रोल हैकर्स को दे सकता है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment