ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

पशु कल्याण पर सख्त नजर: नगर आयुक्त ने ऐढ़े एबीसी सेंटर व काजी हाउस का किया औचक निरीक्षण

by on | 2025-12-24 22:35:49

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3024


पशु कल्याण पर सख्त नजर: नगर आयुक्त ने ऐढ़े एबीसी सेंटर व काजी हाउस का किया औचक निरीक्षण


वाराणसी | मुख्य संवाददाता शहर में निराश्रित पशुओं की देखभाल और पशु कल्याण व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बुधवार को ऐढ़े स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर और काजी हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के कड़े निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि पशुओं की सेवा और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

​ठंड से बचाव के लिए अलाव के निर्देश

​एबीसी सेंटर के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने डॉग रूम, स्टाफ ऑफिस और डॉग फूड किचन का गहन अवलोकन किया। वर्तमान में बढ़ रही ठंड को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेंटर में उपचाराधीन और निराश्रित पशुओं के लिए पर्याप्त संख्या में नियमित अलाव जलाए जाएं। उन्होंने कहा कि बेजुबानों को ठंड की विभीषिका से बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

​काजी हाउस में बनेगी नई पानी की टंकी (नाद)

​सेंटर के बाद नगर आयुक्त ने पास ही स्थित काजी हाउस का रुख किया। वहां पशुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने पेयजल व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि परिसर के किनारे अलग से नई नाद (पानी पीने की टंकी) बनाई जाए, जिससे पशुओं को स्वच्छ जल पीने में कोई असुविधा न हो।

​लापरवाही पर दी कड़ी चेतावनी

​निरीक्षण के अंत में नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी केंद्रों का संचालन मानकों के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने कहा, "पशु कल्याण कार्यों में लापरवाही अक्षम्य है। अधिकारी स्वयं नियमित निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि पशुओं को भोजन, पानी और चिकित्सा समय पर मिले।"

​निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अमित गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी समेत नगर निगम के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment