ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

भदोही पुलिस की बड़ी सफलता: 24 लाख के 151 गुम मोबाइल बरामद, स्वामियों के खिले चेहरे

by on | 2025-12-24 16:59:51

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3036


भदोही पुलिस की बड़ी सफलता: 24 लाख के 151 गुम मोबाइल बरामद, स्वामियों के खिले चेहरे


भदोही (ज्ञानपुर): जनपद भदोही पुलिस ने तकनीकी दक्षता और तत्परता का परिचय देते हुए गुम हुए 151 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए हैं। बरामद किए गए इन हैंडसेट्स की अनुमानित कीमत 24.16 लाख रुपये बताई जा रही है। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स ज्ञानपुर के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने मोबाइल मालिकों को उनके फोन वापस किए।

​पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस विशेष अभियान में CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की अहम भूमिका रही। इस साल 1 जनवरी से अब तक भदोही पुलिस कुल 730 मोबाइल बरामद कर चुकी है, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.16 करोड़ रुपये है।

थानावार बरामदगी के आंकड़े:

सबसे अधिक 43 मोबाइल थाना भदोही से बरामद किए गए। इसके अलावा सुरियावां से 25, गोपीगंज से 23, ज्ञानपुर व औराई से 20-20, चौरी से 10, ऊँज से 06 और कोईरौना से 04 मोबाइल बरामद हुए। अपना कीमती फोन वापस पाकर कई नागरिक भावुक नजर आए और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment