ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राजनीति राजनीति

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की भाभी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे नारद राय

by admin@bebak24.com on | 2025-12-24 09:11:37

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3206


उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की भाभी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे नारद राय



गाजीपुर/बलिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की पूज्यनीया भाभी के आकस्मिक निधन के बाद उनके पैतृक आवास मोहनपुरा (गाजीपुर) में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताँता लगा हुआ है। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने अपने समर्थकों के साथ मोहनपुरा पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।

भावुक हुए नारद राय, जताया आभार

शोक संतप्त परिवार के बीच समय बिताने के बाद नारद राय ने कहा, "दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उपराज्यपाल जी और उनके पूरे परिवार के साथ हैं। महामहिम और उनके परिवार से मुझे जो स्नेह और सम्मान प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूँगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।"

मातमपुर्सी के बीच सियासी हलचल

यद्यपि यह पूरी तरह से एक शोक संवेदना कार्यक्रम था, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि नारद राय लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें मनोज सिन्हा का बेहद करीबी माना जाता है।

हाल के दिनों में नारद राय द्वारा अपनी परंपरागत सीट बलिया सदर को छोड़कर फेफना विधानसभा से दावेदारी पेश किए जाने के बाद से जिले की राजनीति गरमा गई है।

फेफना में छिड़ी वर्चस्व की जंग!

नारद राय की फेफना में सक्रियता और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों ने पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी की राह कठिन कर दी है। फेफना भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी इस बदलाव को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मोहनपुरा में नारद राय की उपस्थिति महज एक शिष्टाचार नहीं, बल्कि उपराज्यपाल परिवार के साथ उनके प्रगाढ़ संबंधों का प्रमाण भी है, जो आने वाले समय में बलिया और फेफना की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत दे रहा है।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment