ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

स्वास्थ्य विभाग ने कसा अवैध पैथोलॉजी केंद्रों पर शिकंजा; गलत रिपोर्ट का खेल उजागर, दो प्रतिष्ठान बंद

by admin@bebak24.com on | 2025-12-23 22:53:44

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3125


स्वास्थ्य विभाग ने कसा अवैध पैथोलॉजी केंद्रों पर शिकंजा; गलत रिपोर्ट का खेल उजागर, दो प्रतिष्ठान बंद


बीजपुर (सोनभद्र)। सोनभद्र के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अवैध चिकित्सा पद्धतियों और मानकों के विपरीत चल रहे पैथोलॉजी केंद्रों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आजाद की टीम ने बीजपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित आरोग्य पैथोलॉजी और अल्फा कलेक्शन सेंटर को सील कर दिया।

गलत रिपोर्ट बनी कार्रवाई का आधार:

इस बड़ी कार्रवाई के पीछे जय प्रकाश गुप्ता नामक मरीज की शिकायत प्रमुख रही। आरोप है कि आरोग्य पैथोलॉजी ने उन्हें एक फर्जी और मनगढ़ंत रिपोर्ट थमा दी थी, जबकि अन्यत्र जांच कराने पर वह सामान्य पाए गए। इसकी शिकायत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचने के बाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाया।

जांच के दायरे में अन्य केंद्र:

  • निरीक्षण: डोडहर मोड़, बस स्टैंड और सेवकाडार समेत कई ग्रामीण चौराहों पर जांच की गई।
  • अनुपस्थिति: एक पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्र पर डॉक्टर के मौजूद न होने पर प्रशासन ने उन्हें अंतिम चेतावनी जारी की है।
  • पलायन: टीम के पहुंचने से पहले ही दर्जनों झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए, जिससे पूरे दिन क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं ठप रहीं।

​विभाग ने साफ कर दिया है कि भविष्य में केवल योग्य और प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा संचालित केंद्रों को ही अनुमति दी जाएगी। बिना पंजीकरण और अनुभव के मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment