ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

सोशल मीडिया पर रील बनाना पड़ा भारी: हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर युवक गिरफ्तार

by admin@bebak24.com on | 2025-12-23 21:40:21

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3152


सोशल मीडिया पर रील बनाना पड़ा भारी: हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर युवक गिरफ्तार


मछलीशहर, जौनपुर। कस्बे में टशन दिखाने के लिए तमंचे से हर्ष फायरिंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मछलीशहर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार (22 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा था, जिसमें एक युवक खुलेआम फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मछलीशहर पुलिस सक्रिय हुई। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने वीडियो के आधार पर युवक की शिनाख्त मोहल्ला महतवाना निवासी फराज अहमद (25) पुत्र फकरूद्दीन अहमद के रूप में की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मंगलवार को उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी फराज अहमद को दबोच लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल आशीष साहनी और अंकित गिरी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों और अवैध शस्त्र प्रदर्शन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment