ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

कोर्ट में फर्जीवाड़ा करने वाले दो पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार

by admin@bebak24.com on | 2025-12-23 21:29:05

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3155


कोर्ट में फर्जीवाड़ा करने वाले दो पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार


​शाहगंज, जौनपुर। जनपद में अपराधियों को फर्जी तरीके से जमानत दिलाने वाले सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। मंगलवार को शाहगंज थाना पुलिस ने कूटरचित (जाली) दस्तावेजों के सहारे कोर्ट को गुमराह करने वाले दो पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी आर्थिक लाभ के लिए गंभीर अपराधों में बंद कैदियों की जमानत लेते थे।
​अभिलेखों की जांच में खुला राज
पुलिस के अनुसार, थाना कार्यालय के अभिलेखों की गहनता से जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कुछ अधिवक्ताओं और जमानतदारों ने मिलीभगत कर एक ही जमानतदार के जरिए कई अलग-अलग अपराधियों की जमानतें ले रखी थीं। इसके लिए उन्होंने जाली दस्तावेजों का सहारा लिया था। इस संबंध में पुलिस ने पहले ही मुकदमा अपराध संख्या 419/2025 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।
​घेराबंदी कर दबोचे गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, उपनिरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर करीब 3:05 बजे आजाद नहर रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी की। यहाँ से भगवान दास (निवासी तियरी) और रामअवतार (निवासी चोरसण्ड) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उ.नि. विनोद कुमार, हे.का. शिव गोविंद यादव और हे.का. बृजभान सरोज शामिल रहे। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों को जेल भेज दिया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment