ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

एक्शन मोड में DM: देर रात सड़कों पर उतरे जिलाधिकारी, ब्लैक स्पॉट्स का किया औचक निरीक्षण

by admin@bebak24.com on | 2025-12-22 19:34:21

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3057


एक्शन मोड में DM: देर रात सड़कों पर उतरे जिलाधिकारी, ब्लैक स्पॉट्स का किया औचक निरीक्षण


सड़क हादसों पर लगाम लगाने की कवायद; बलिया मोड़ से दोहरीघाट तक एनएच और लिंक रोड की जांची हकीकत

मऊ। जनपद में बढ़ते सड़क हादसों और उनमें होने वाली अकाल मौतों को रोकने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र पूरी तरह गंभीर नजर आ रहे हैं। रविवार की देर रात जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ बलिया मोड़ से लेकर दोहरीघाट तक के महत्वपूर्ण 'ब्लैक स्पॉट्स' का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंधेरे में सड़कों की विजिबिलिटी और दुर्घटना की संभावना वाले मोड़ों का बारीकी से जायजा लिया।

​ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारी जाएगी व्यवस्था

​निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बलिया मोड़, सेल्फी पॉइंट, कसारा मोड़, कोपागंज, घोसी और दोहरीघाट के बीच पड़ने वाले लिंक रोड व महत्वपूर्ण कट्स (Cuts) को देखा। इन स्थलों को दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील यानी 'ब्लैक स्पॉट' के रूप में चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने NHAI और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन कार्यों को तत्काल किया जा सकता है, उन्हें बिना देरी के शुरू करें। वहीं, बड़े निर्माण कार्यों के लिए शीघ्र कार्ययोजना (Project Plan) तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।

​सेवा फाउंडेशन के सुझावों पर अमल

​ज्ञात हो कि हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में 'सेवा फाउंडेशन' द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कुछ तकनीकी सुझाव दिए गए थे। जिलाधिकारी ने इन्हीं सुझावों की धरातलीय स्थिति परखने के लिए देर रात का समय चुना। उन्होंने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर संकेतक (Signboards), रिफ्लेक्टर और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि रात के समय वाहन चालकों को असुविधा न हो।

​मौके पर मौजूद रहा भारी अमला

​निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (गोरखपुर एवं आजमगढ़) के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने दो-टोक कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों को न्यूनतम स्तर पर लाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment