ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर बिफरे व्यापारी, CMO को घेरा

by admin@bebak24.com on | 2025-12-22 19:09:26

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3144


 बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर बिफरे व्यापारी, CMO को घेरा


उद्योग व्यापार संगठन ने सौंपा 12 सूत्रीय मांगपत्र; अवैध अस्पतालों और जेनेरिक दवाओं की किल्लत पर उठाए सवाल

सोनभद्र। जनपद की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. पी. के. राय से मुलाकात की। व्यापारियों ने जिले की जमीनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया और जनहित से जुड़े मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए विस्तृत मांगपत्र सौंपा।

​मेडिकल कॉलेज दूर, शहर में प्राथमिक इलाज का संकट

​संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि सोनभद्र नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में शामिल है, लेकिन स्वास्थ्य के मोर्चे पर स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने तर्क दिया कि नगर की डेढ़ लाख से अधिक आबादी के लिए त्वरित चिकित्सा का अभाव है। मेडिकल कॉलेज शहर से चार किलोमीटर दूर होने के कारण रात के समय महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संगठन ने एक दशक से लंबित 'सिटी अस्पताल' की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

​जेनेरिक दवाओं के नाम पर खानापूर्ति

​प्रतिनिधिमंडल ने जन औषधि केंद्रों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। कौशल शर्मा ने कहा कि कई केंद्र केवल दिखावे के लिए चल रहे हैं, जहां जेनेरिक दवाएं उपलब्ध नहीं होतीं। मरीजों को मजबूरी में महंगी ब्रांडेड दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। इसके साथ ही रात्रिकालीन मेडिकल स्टोरों को शिफ्टवार खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई ताकि आपात स्थिति में दवाएं मिल सकें।

​अवैध अस्पतालों और लैब पर कार्रवाई की मांग

​नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी केंद्रों और मानकों के विपरीत चल रहे निजी अस्पतालों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मानकविहीन लैब की संदेहास्पद रिपोर्ट से मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है। वहीं, जिला महामंत्री प्रीतपाल सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सपायरी (समय सीमा पार) दवाओं की उपलब्धता पर चिंता जताते हुए इन्हें तत्काल हटाने की मांग की।

​इन मांगों पर भी रहा जोर:

  • डिजिटल एक्स-रे: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में बंद पड़ी डिजिटल एक्स-रे मशीन को तत्काल चालू किया जाए।
  • एंबुलेंस किराया: मानकविहीन एंबुलेंस को बंद कर एंबुलेंस की किराया दरें निर्धारित की जाएं।
  • विशेषज्ञों की उपलब्धता: आकांक्षी जिला होने के नाते चार राज्यों की सीमा से सटे इस क्षेत्र में बेहतर इलाज सुनिश्चित हो।

​बैठक के दौरान नोडल प्राइवेट हॉस्पिटल डॉ. कीर्ति आजाद, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुमन जायसवाल और मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनुभव मिश्रा भी मौजूद रहे। संगठन की ओर से प्रीतपाल सिंह, प्रशांत जैन, प्रतीक केसरी, सिद्धार्थ सांवरिया समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment