ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

दोहरा हत्याकांड के आरोपी रोबिन सिंह का 14 दिन का रिमांड मंजूर, घर पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी

by admin@bebak24.com on | 2025-12-21 22:52:45

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3049


दोहरा हत्याकांड के आरोपी रोबिन सिंह का 14 दिन का रिमांड मंजूर, घर पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी


​मऊ/मधुबन। बलिया के चर्चित दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी रोबिन सिंह को रविवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। रिमांड मजिस्ट्रेट साक्षी सिंह ने मामले की गंभीरता और पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर रोबिन सिंह और उसके साथी सुबोध सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (3 जनवरी 2026 तक) में जेल भेज दिया है।
​नाटकीय ढंग से किया था सरेंडर
​50 हजार रुपये का इनामी अपराधी रोबिन सिंह पिछले कुछ समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। शनिवार शाम उसने मऊ कोतवाली में नाटकीय ढंग से आत्मसमर्पण किया था, जबकि उसके सहयोगी सुबोध सिंह को पुलिस ने मधुबन के नंदौरचट्टी से गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, जानलेवा हमले और हत्या (बीएनएस की धारा 103(1)) जैसे गंभीर आरोप हैं।
​गांव में पहुंचा भारी पुलिस बल, पैमाइश जारी
​एक ओर अदालती कार्रवाई चल रही थी, तो दूसरी ओर प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। रविवार शाम भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व टीम बुलडोजर के साथ आरोपी के गांव मधुबन पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के घर और आसपास अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिली हैं। राजस्व विभाग की टीम जमीन की पैमाइश कर रही है, जिसके बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने की पूरी संभावना है।
​कोर्ट में क्या हुआ?
​सुनवाई के दौरान रिमांड मजिस्ट्रेट ने पाया कि अभियुक्तों ने विधिक सहायता (सरकारी वकील) लेने से इनकार कर दिया। पुलिस ने विवेचक अभय कुमार सिंह के माध्यम से केस डायरी और अन्य प्रपत्र पेश किए। मेडिकल रिपोर्ट में अभियुक्तों के शरीर पर किसी चोट का निशान नहीं पाया गया। न्यायालय ने अभियुक्तों का धारा 187 बीएनएसएस के तहत वारंट जारी करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।
​प्रमुख धाराएं जिन पर दर्ज है मुकदमा:
​पुलिस ने रामपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 133/2025 के तहत निम्नलिखित धाराओं में केस दर्ज किया है:
​BNS: 103(1) (हत्या), 3(5), 115(2), 117(2), 352, 109।
​SC/ST एक्ट: धारा 3(2)5।
​आरोपी का पक्ष: सरेंडर के दौरान रोबिन सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसने प्रशासन के बढ़ते दबाव के कारण आत्मसमर्पण किया है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि हत्याकांड से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा हो सके।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment