ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
आस्था आस्था

विंध्य कॉरिडोर: जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, दो दिन में शुरू करें ध्वस्तीकरण, कार्यों में लाएं तेजी

by admin@bebak24.com on | 2025-12-21 21:35:26

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3134


विंध्य कॉरिडोर: जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, दो दिन में शुरू करें ध्वस्तीकरण, कार्यों में लाएं तेजी


मीरजापुर। विंध्य कॉरिडोर परियोजना के द्वितीय चरण को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए प्रशासन ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज विंध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण की राह में आने वाले चिह्नांकित ढांचों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई दो दिन के भीतर शुरू कर दी जाए, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके।

22 दिसंबर से शुरू होगा मार्ग चौड़ीकरण का काम

​जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ अप्रोच मार्ग और रेलवे स्टेशन से पुरानी वीआईपी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य हर हाल में 22 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पर्यटन और जनसुविधाओं के लिए तय हुई डेडलाइन

​बैठक में गंगा रिवर फ्रंट और घाटों के निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था C&DS को निर्देशित किया कि:

  • गंगा रिवर फ्रंट व घाटों का निर्माण: अधिकतम 14 फरवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाए।
  • सुलभ शौचालय: निर्माणाधीन 11 शौचालयों का कार्य 14 जनवरी 2025 तक पूरा कर संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए।

नवरात्रि से पहले कॉरिडोर को पूर्ण करने का लक्ष्य

​डीएम ने सभी संबंधित विभागों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि विंध्याचल कॉरिडोर से जुड़े जितने भी प्रोजेक्ट्स हैं, उन्हें आगामी नवरात्रि मेले से पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी:

इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार समेत विद्युत और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment