ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

असम: पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का तीखा पलटवार, कहा- 'अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष को बना रहे निशाना'

by admin@bebak24.com on | 2025-12-21 21:09:55

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3012


असम: पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का तीखा पलटवार, कहा- 'अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष को बना रहे निशाना'

गुवाहाटी | असम की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के समय के एक कथित 'गुप्त अध्याय' को खोलते हुए कांग्रेस पर देशद्रोह जैसा गंभीर आरोप मढ़ दिया। गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भव्य नए टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने दावा किया कि आजादी के दौरान असम को भारत से काटकर पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में मिलाने की गहरी साजिश रची गई थी, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व भी शामिल होने जा रहा था।

पीएम मोदी का ऐतिहासिक आरोप: "बोरदोलोई ने बचाई असम की अस्मिता"

हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ब्रिटिश और मुस्लिम लीग भारत के बंटवारे का खाका खींच रहे थे, तब असम को पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की योजना थी। पीएम ने आरोप लगाया:

कांग्रेस की मिलीभगत: पीएम के अनुसार, उस समय का कांग्रेस नेतृत्व इस साजिश को मूक सहमति देने वाला था।

बोरदोलोई का साहस: असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई ने अपनी ही पार्टी के रुख के खिलाफ जाकर बगावत की और असम को भारत का हिस्सा बनाए रखा।

वोटबैंक की राजनीति: पीएम ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने घुसपैठियों को संरक्षण देकर असम की जनसांख्यिकी (Demography) को बदलने का 'पाप' किया है।

कांग्रेस का तीखा पलटवार: "झूठ बोल रहे हैं प्रधानमंत्री"

प्रधानमंत्री के इन आरोपों पर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे पूरी तरह 'ऐतिहासिक झूठ' करार दिया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ताओं ने पलटवार करते हुए कहा:

"प्रधानमंत्री अपनी सरकार की वर्तमान विफलताओं और असम में बढ़ती बेरोजगारी-महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। असम कभी भी पाकिस्तान के लिए प्रस्तावित नहीं था। प्रधानमंत्री को चुनावी फायदे के लिए महापुरुषों और इतिहास का अपमान बंद करना चाहिए।"

कांग्रेस ने यह भी कहा कि अगर गोपीनाथ बोरदोलोई ने असम को बचाया, तो वह कांग्रेस के ही सिपाही थे। भाजपा श्रेय लेने की राजनीति के तहत इतिहास को बांटने का काम कर रही है।

'डबल इंजन' बनाम 'घुसपैठिए'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी साफ किया कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का जो 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (SIR) किया जा रहा है, वह घुसपैठियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाहर रखने का एक तरीका है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और 'इंडी' गठबंधन के नेता अब भी इन घुसपैठियों का बचाव कर रहे हैं ताकि उनका वोटबैंक बचा रहे।

असम बना 'ईस्टर्न गेटवे'

विवादों के बीच, पीएम ने 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए एयरपोर्ट टर्मिनल को असम के विकास का नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि आज असम केवल एक राज्य नहीं, बल्कि भारत और आसियान (ASEAN) देशों के बीच एक मजबूत पुल बन चुका है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment