ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

ओवरब्रिज पर खड़े कंटेनर से 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

by admin@bebak24.com on | 2025-12-21 20:29:42

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3086


 ओवरब्रिज पर खड़े कंटेनर से 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


चंदौली। शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में चंदौली सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर खड़े एक संदिग्ध कंटेनर से 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्करों ने शराब छिपाने के लिए कंटेनर के भीतर लोहे की चादर से विशेष केबिन बना रखा था, जिसे पुलिस ने गैस कटर से काटकर खोला।

​मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

​पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना चंदौली के सामने ओवरब्रिज पर खराब खड़ा कंटेनर (संख्या RJ11GC8146) अवैध शराब से लदा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, हालांकि वाहन के पास चालक या खलासी मौजूद नहीं मिला।

​गैस कटर से खुला तस्करी का 'गुप्त केबिन'

​पुलिस टीम ने वाहन को सर्विस लेन पर लाकर बीएनएसएस (BNSS) की धारा 105 के तहत वीडियोग्राफी कराते हुए तलाशी शुरू की। प्रथम दृष्टया वाहन में लकड़ी का टूटा हुआ सामान लदा दिखा, लेकिन गहनता से जांच करने पर केबिन के पीछे लोहे की चादर का पाटिशन मिला। संदेह होने पर पुलिस ने गैस कटर मंगवाकर चादर को कटवाया, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। केबिन के भीतर भारी मात्रा में गैर-प्रांत की अंग्रेजी शराब की बोतलें छिपाई गई थीं।

बरामदगी का विवरण: पुलिस ने कुल 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने नमूने के तौर पर बोतलें सील कर शेष खेप को कब्जे में ले लिया है।


​एमपी के मालिक का निकला कंटेनर

​ई-चालान ऐप के माध्यम से जांच करने पर वाहन स्वामी की पहचान पंकज बघेल, निवासी बिरला नगर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने कंटेनर को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया है।

क्या बोले अधिकारी?

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ यह एक बड़ी चोट है। वाहन स्वामी और तस्करी में शामिल अन्य नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment