ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

चोरी की बाइक व अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, चुनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

by admin@bebak24.com on | 2025-12-21 18:27:10

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3066


चोरी की बाइक व अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, चुनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता


मिर्जापुर। जनपद में अपराध नियंत्रण और वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चुनार पुलिस ने रविवार को एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किया है।

​चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़ा आरोपी

​पुलिस अधीक्षक 'सोमेन वर्मा' द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में, उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला अपनी टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पिरल्लीपुर रेलवे अंडरपास के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। कड़ाई से पूछताछ और जांच करने पर पता चला कि उसके पास मौजूद बाइक चोरी की है।

​बरामदगी का विवरण

​पुलिस ने अभियुक्त के पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की हैं:

  • वाहन: एक चोरी की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर: UP65DE6763)।
  • शस्त्र: एक अवैध तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस।

​आरोपी की पहचान

​गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप शर्मा (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्र स्व. सुभाष शर्मा, निवासी पचफोड़िया, थाना चकिया, जनपद चन्दौली के रूप में हुई है।

​कानूनी कार्रवाई

​चुनार पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 601/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2), 317(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया है। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment