ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: एक लाख का इनामी और मुख्तार का करीबी सिराज अहमद मुठभेड़ में ढेर

by admin@bebak24.com on | 2025-12-21 12:27:43

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3025


एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: एक लाख का इनामी और मुख्तार का करीबी सिराज अहमद मुठभेड़ में ढेर


सहारनपुर/सुल्तानपुर |  ​उत्तर प्रदेश को अपराध-मुक्त बनाने की दिशा में प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुई एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी और एक लाख रुपये के इनामी सिराज अहमद को मार गिराया। मारा गया अपराधी पूर्व माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी और D-69 गैंग का सरगना था।

​पंजाब-हरियाणा सीमा से सहारनपुर तक घेराबंदी

​एसटीएफ मुख्यालय की टीम को सटीक खुफिया इनपुट मिला था कि सुल्तानपुर के एक चर्चित हत्याकांड में वांछित सिराज अहमद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वह पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को पार कर सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में छिपा हुआ था। सूचना मिलते ही एसटीएफ ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख सिराज ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

​आपराधिक इतिहास: दहशत का पर्याय था सिराज

​सुल्तानपुर निवासी सिराज अहमद उत्तर प्रदेश के जरायम की दुनिया का एक बड़ा नाम था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार:

  • 30 से अधिक मुकदमे: उस पर हत्या, हत्या का प्रयास और रासुका (NSA) जैसे 30 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज थे।
  • वकील की हत्या: उसने सुल्तानपुर में एक वकील की सरेराह गोली मारकर हत्या की थी, जिसके बाद से वह फरार था।
  • गैंग लीडर: वह सुल्तानपुर के कुख्यात D-69 गैंग का संचालन कर रहा था।
  • संपत्ति कुर्की: जिला प्रशासन पहले ही उसकी करोड़ों की अचल संपत्ति और आधा दर्जन लग्जरी वाहनों को कुर्क कर चुका था।

​मौके से मिला हथियारों का जखीरा

​मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में आधुनिक हथियार और संचार उपकरण बरामद किए हैं, जो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं:

  1. ​एक 30 बोर पिस्टल और एक 32 बोर पिस्टल।
  2. ​भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस।
  3. ​चार स्मार्टफोन और दो वाई-फाई डोंगल।
  4. ​एक मोटरसाइकिल और संदिग्ध दस्तावेज।

​कानून का इकबाल बुलंद

​इस मुठभेड़ के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश गया है। एसटीएफ की इस कार्रवाई ने मुख्तार अंसारी के बचे हुए नेटवर्क को एक और बड़ा झटका दिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सहारनपुर में उसे पनाह देने वाले स्थानीय मददगार कौन थे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment