ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जिला जेल की सड़क: बनते ही उखड़ने लगी गिट्टियां, PWD पर उठे सवाल

by admin@bebak24.com on | 2025-12-20 19:33:45

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3089


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जिला जेल की सड़क: बनते ही उखड़ने लगी गिट्टियां, PWD पर उठे सवाल


सोनभद्र (गुरमा)। लोक निर्माण विभाग (PWD) की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जिला जेल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य ने विभाग की गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही की पोल खोलकर रख दी है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जिस मार्ग से प्रतिदिन जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और न्यायाधीश जैसे आला अधिकारियों का काफिला गुजरता है, वहां ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

मिट्टी युक्त गिट्टी और तारकोल की कंजूसी

स्थानीय ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि सड़क निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। मानकों को ताक पर रखकर मिट्टी युक्त पौन इंच गिट्टी बिछाई जा रही है। नियमानुसार सड़क पर तारकोल (बिटुमिन) का उचित छिड़काव होना चाहिए, लेकिन यहां बिना छिड़काव किए ही गिट्टी डालकर रोलर चलाया जा रहा है। स्थिति यह है कि निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और सड़क कई जगहों से उखड़ने लगी है।

अधिकारियों की नाक के नीचे लूट का खेल

सड़क की हालत देखकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि:

  • ​गड्ढों की मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है।
  • ​ओवरलोड वाहनों के दबाव और पहली ही बारिश में इस सड़क के बह जाने का खतरा है।
  • ​जब वीआईपी मूवमेंट वाले मार्ग पर यह हाल है, तो दूर-दराज के इलाकों में होने वाले निर्माण की स्थिति क्या होगी?

जिम्मेदारों की चुप्पी पर खड़े हो रहे सवाल

लाखों की लागत से बन रही इस सड़क में हो रही लूट-खसोट पर विभागीय अधिकारियों की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है। न तो मौके पर कोई तकनीकी पर्यवेक्षक मौजूद है और न ही गुणवत्ता की जांच की जा रही है। स्थानीय जनता अब यह सवाल पूछ रही है कि क्या इस भ्रष्टाचार पर आला अधिकारियों की नजर पड़ेगी या फिर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा इसी तरह ठेकेदारों की जेबों में जाता रहेगा?



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment